December 22, 2024

जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा में डेंगू के मरीज नहीं, फागिंग बंद होने से मच्छरों ने कर दी नींद हराम

जांजगीर-चाम्पा में पिछले कई दिनों से डेंगू के केस सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन जिस तरह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। ठंड में मलेरिया की शिकायतें अधिक होने की आशंकाओं के बीच निगम द्वारा शहर में मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए दवाओं के छिड़काव समेत अन्य व्यवस्थाएं ठंडे बस्ते में हैं। बता दें कि इस बार पिछले पांच वर्षों में इस बार सर्वाधिक डेंगू के मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्ष 2017 में 62, 2018 में 170, वर्ष 2019 में 100, वर्ष 2020 में 11, वर्ष 2021 में 477 डेंगू के मरीज सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग और निगम द्वारा संयुक्त रूप से जून से अक्टूबर तक डेंगू को लेकर 42,656 घरों का सर्वे किया गया। 40215 पर्चे बांटे गए। 15,205 रैपिड टेस्ट किट से डेंगू की जांच की गई थी, लेकिन अब डेंगू के मरीजों की संख्या शून्य हो गई है। चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू के ज्यादातर केस जुलाई से सितंबर के बीच आते हैं। वहीं ठंड में मलेरिया मच्छरों की शिकायतें अधिक मिलती हैं।