December 22, 2024

महासमुंद

NH-30 पर भाजपा ने किया चक्का जाम:पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग, कांकेर में सांसद मोहन मंडावी समेत कार्यकर्ता गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने की मांग को लेकर बस्तर में भाजपाई शनिवार को सड़क पर उतर आए हैं। कांकेर में भाजपा सांसद मोहन मंडावी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने करीब 2 घंटे तक NH-30 पर चक्का जाम किया। भाजपाइयों को सड़क से उठाने के लिए पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और सांसद समेत सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी को बस से अस्थायी जेल लेजाया गया है। इधर जगदलपुर और दंतेवाड़ा में भी कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ में महंगाई के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

कांकेर में सड़क पर धरने पर बैठे सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। ढाई सालों में सीमेंट, लोहा, रेत, खाद समेत दवाई के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। बिजली का बिल हाफ करने की बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं। चुनाव के समय कांग्रेस ने 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया था। सरकार बन गई लेकिन उनमें से एक पर भी अमल नहीं कर पाए हैं। प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है।