December 22, 2024

रायगढ़.

रोज बढ़ती महंगाई की बोझ में दबी जा रही आम जनता

रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रतिदिन बढ़ती महंगाई से आम जनजीवन पूरी तरीके से आर्थिक बोझ के तले दबते चले जा रही है और इसमें जनता पीसती चली जा रही है। जिसका जिम्मेदार है केंद्र में बैठी मोदी सरकार। इस महंगाई से जनता को राहत दिलवाने और केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर महंगाई को कम करवाने हेतु कांग्रेस पार्टी ने

भारत भर में जो जन जागरण अभियान प्रारंभ किया है, उसी की कड़ी में रायगढ़ कांग्रेस परिवार द्वारा अपने पदयात्रा के छठे पड़ाव का शुभारंभ स्थानीय केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन से किया।

रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति, रायगढ़ कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला की अगुवाई एवं ब्लाक अध्यक्ष विकास ठेठवार और मदन महंत के मार्गदर्शन में आयोजन हुआ। वे कार्यक्रम को

सफल बनाने में भरपूर मदद कर रहे हैं। केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड स्थित सामुदायिक भवन से पदयात्रा प्रारंभ होकर अंदर के मोहल्ले वह भ्रमण करते हुए सुनार पारा गांजा चौक होते हुए चांदनी चौक में पदयात्रा का समापन किया गया। शनिवार को शहर में एक ह्रदय विदारक हादसे में एक मासूम बधो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिसके कारण कांग्रेस के सभी वरिष्ठ जनों ने आज के पदयात्रा को शांतिपूर्वक करने का निर्णय लिया और मासूम बधो की असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण सभी उपस्थित कांग्रेसियों द्वारा किया गया और दुखद घटना की निंदा की।

इस दौरान मुख्यरूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश जायसवाल, सभापति जयंत ठेठवार, दयाराम धुर्वे, असरफ खान, लक्ष्मी नारायण साहू, चंद्रशेखर चौधरी, किरण पंडा, संजय थवाईत, उत्पल जायसवाल, बिज्जाू ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष विकास ठेठवार, मदन महंत, राकेश पाण्डेय, भरत तिवारी, सत्यप्रकाश शर्मा, बसंत दास, बल्लू थवाईत, वसीम खान, संतोष चौहान, राजू बोहिदार, प्रदीप मिश्रा, विकास बोहिदार, रिंकी पाण्डेय, अरुणा चौहान, रजत गोयल, गौतम महापात्रे आदि कांग्रेसी उपास्तिथ थे।