आयुष्मान कार्ड बनाने च्वाइस सेंटरों में लोगों की भीड़
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं डा खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनवाने इन दिनों लोग च्वाइस एवं कियोस्क सेंटरों में पहुंच रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि बढ़ने के बाद लोगों को काफी राहत मिली है। कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
शासन की इस महती योजना के क्रियान्वयन को सफल बनाने के लिए पूर्व में बकायदा कलेक्टोरेट में विशेष शिविर का लगाया गया। शिविर में ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने एवं नवीन राशन कार्ड बनाए जाने की व्यवस्था की गई, ताकि किसी के पास राशन कार्ड नहीं होने पर तत्काल राशन कार्ड बनवाकर या नाम जुड़वाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।
धमतरी नगर निगम कार्यालय में भी आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। सीएमएचओ डीके तुर्रे ने कहा कि जिले के किसी भी चिंहांकित 398 च्वाइस सेंटर, शासकीय अस्पताल एवं जिले के पंजीकृत 18 निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड अनिवार्यतः बनाकर योजना का लाभ लें।