हैदराबाद में आफत की बारिश से 4 साल के मासूम बच्चे समेत 7 लोगों की जान चली गई, बताया जा रहा है कि बाचूपल्ली इलाके में इलाके में एक निर्माणाधीन घर की दीवार गिरने से चार साल के बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के ने बताया कि ये घटना मंगलवार रात की है. इस दर्दनाक घटना में मारे गए लोग ओडिशा और छत्तीसगढ़ के रहने वाले प्रवासी श्रमिक थे। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह मशीन से खुदाई की गई, जिसकी मदद से मलबे में दबे हुए शवों को निकाला गया.
बता दें कि हैदराबाद और तेलंगाना के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर में कई जगहों पर जलभराव की वजह से यातायात अवरुद्ध रहा.