रायपुर raipur news । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय Pandit Ravishankar Shukla University प्रबंधन ने एक बार फिर परीक्षा में गड़बड़ी कर दी है. BA LLB की परीक्षा में दूसरा प्रश्नपत्र बांटे जाने से नाराज छात्र सुबह आठ बजे से परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा मचा रहे हैं.
chhattisgarh news छात्रों के अनुसार, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की BA LLB की परीक्षा में आज पोलिटिकल साइंस थर्ड पेपर था, जिसके स्थान पर फोर्थ पेपर का प्रश्न पत्र बांट दिया गया. दूसरे प्रश्न पत्र दिए जाने से नाराज छात्रों ने इस पर परीक्षा केंद्र के बाहर मचाना शुरू कर दिया.
अपनी गड़बड़ी को दबाने के लिए विश्वविद्यालय दूसरे दिन परीक्षा आयोजित करने बाबत पत्र मांग रहा है, जिसे देने से छात्र इंकार कर रहे हैं.
दिशा कॉलेज कोटा रायपुर में भी छात्रों के साथ खिलवाड़ हुआ. आज बीए एलएलबी के चौथे सेमेस्टर पॉलिटिकल साइंस 3 का एग्जाम नही हुआ बच्चे बैठे रहे. और रविशंकर यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार होने वाले विषय के अंतर्गत एग्जाम के पेपर ही नही भेजे गए. 2 घंटे बाद दिशा कॉलेज प्रबंधन के द्वारा एग्जाम रद्द करने की बात कही गई. इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कोन. पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका गायब होने पर और उसके बाद उत्तर पुस्तिका को गलत तरीके से जांचने पर प्रदर्शन हुआ है. और अब अब परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र बांटने का मामला सामने आया है. छात्र इंतजार कर रहे हैं कि इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रबंधन क्या रूख अपनाता है. इस सम्बंध में दिशा ला कालेज प्रबंधन से चर्चा हुई उनके अनुसार परीक्षा आयोजित करना विश्व विद्यालय का है, हमारा नही।