रायपुर। मूल विज्ञान केंद्र (सीबीएस) पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 जून को दोपहर 12 से 3 के बीच ऑफलाइन मोड में होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
प्रवेश परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है, वे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.prsuuniv.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
बैठक व्यवस्था पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर के पांच अध्ययनशालाओं- सीबीएस भवन, गणित एवं सांख्यिकी अध्ययनशाला,साइंस भवन (भौतिकी रसायन), मैनेजमेंट बिल्डिंग व बीएड भवन में की गई है। अभ्यर्थी को उपलब्ध कराए गए रोल नंबर के अनुसार ही भवन कक्ष में बैठना होगा। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।