एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल विभाग में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 400 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 14 जुलाई है।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फिजिक्स और गणित में बैचलर ऑफ साइंस पास होना अनिवार्य है।ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की हो और किसी एक सेमेस्टर मे फिजिक्स और गणित की पढ़ाई की हो, वे भी आवेदन के पात्र हैं।इसके अलावा उम्मीदवार का कक्षा 10 या 12 में एक विषय के रूप में अंग्रेजी पढ़ा होना भी अनिवार्य है।
आयुआयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 14 जुलाई, 2022 तक अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए।अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रिमी लेयर) के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।इसके अलावा दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा मे 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि SC, ST और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में सिर्फ 81 रूपये जमा करने होंगे।दिव्यांग और AAI के साथ एक साल की अप्रेंटिस ट्रेनिंग पूरी कर चुके उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा।बता दें कि आवेदन शुल्क का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।चयनचयन प्रक्रिया क्या होगी?
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
उम्मीदवार को AAI की वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ‘करियर’ टैब पर क्लिक करना होगा और इसके बाद बताए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा।