छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन का काम अब अंतिम दौर में है, वहीँ राहुल साहू को बचाने का काम लगभग 62 घंटों से चल रहा है। इस राहुल बचाओ अभियान में सेना, कलेक्टर, एसपी, NDRF से लेकर SDRF तक की टीम जुटी हुई है। सीएम भूपेश भी इसकी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। वहीँ अब बताया जा रहा है कि राहुल साहू अब 3 मीटर की दूरी में फंसा हैं । बड़े-बड़े मशीनों का उपयोग बंद कर दिया गया है। अब सिर्फ ड्रिल कर के बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
टनल की राह में एक बड़ी चट्टान आ गई है। हैंड ड्रिलिंग मशीन से चट्टान को तोड़ा काटा जा रहा है। कलेक्टर ने इससे बड़ी मशीन मंगाई है। ज्यादा बड़ी मशीन का उपयोग यहां करने से आसपास कम्पन की संभावना बढ़ जाएगी। जो कि राहुल के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए सूझबूझ और एक्सपर्ट के बीच चर्चा करके ही कोई फैसला लिया जा रहा है।
आज कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि राहुल अभी एक्टिव है। इस अभियान में यही अच्छी बात है। हमारा भी रेस्क्यू चल रहा है। जो भी संसाधन है उससे काम किया जा रहा है। अभी 3 मीटर की दूरी में राहुल फसा हुआ है। लेकिन चट्टान की वजह से ही कुछ दिक्कत है। कुछ भी मशीन लगाने से पहले राहुल के बारे में सोच कर ही कदम उठाया जा रहा है। बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर लाने को लेकर प्रशासन तैयारियों में लग गया है।
बच्चे को बाहर निकालने को लेकर कागज पर भी प्लान डिजाइन किया गया है। ऑपरेशन स्थल के आसपास के 25 मीटर एरिया को नो गो जोन बनाया जाएगा। ऑपरेशन के लिए केवल अधिकृत लोग ही वहां रहेंगे।