जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में 15 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।रोजगार मेले के माध्यम से दो निजी संस्था एस.बी.आई. कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक कोरबा में रिलेशनशिप मैनेजर और ब्रांच रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव्ह के कुल 20 पदो पर रोजगार मेले के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
रोजगार के लिए युवाओं की भर्ती इंटरव्यू-प्लेसमेंट के माध्यम से की जाएगी। जिले के इच्छुक बेरोजगार युवा 15 जून को सुबह 11 बजे जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। गरियाबंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 17 जून,
सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल
अमलीपदर जिला-गरियाबंद, एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस
रायपुर, महिन्द्रा शिवनाथ मोटर्स
गरियाबंद, स्पर्श ऑटोमोबाईल्स प्राइवेट लिमिटेड गरियाबंद में व्याख्याता अंग्रेजी के 1, लाईफ मित्र के 25, सेल्स ऑफिसर के 10, डेवलपमेंट मैनेजर के 5, सेल्समेन के 4, रिलेशनशिप मैनेजर के 2 कुल 47 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं 10वीं, 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर (अंग्रेजी), दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है। प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर +91-07706-241269 तथा +91-8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।