ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने एम्स बिलासपुर के लिए कई पदों पर भर्तियां
छत्तीसगढ़में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बीईसीआईएल रोजगार का बढ़िया अवसर लेकर आया है. बेसिल ने एम्स बिलासपुर के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये वैकेंसीज जूनियर लेवल की हैं और इनके तहत कुल 123 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. ये भी जान लें कि एम्स बिलासपुर की ये वैकेंसीज कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – becil.com इसके साथ ही कैंडिडेट्स becilregistration.com पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की इन वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है –
लोअर डिवीजन क्लर्क – 18 पद
लाइब्रेरियन ग्रेड – III – 01 पद
स्टेनोग्राफर – 05 पद
जूनियर वार्डन – 03 पद
स्टोर कीपर – 08 पद
जेई (इलेक्ट्रिकल) – 02 पद
जेई (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजरेशन) – 01 पद
कनिष्ठ हिंदी अनुवादक – 01 पद
योग प्रशिक्षक – 02 पद
एमएसएसओ जीआर – 03 पद
फार्मासिस्ट – 03 पद
प्रोग्रामर – 03 पद
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 01 पद
सहायक आहार विशेषज्ञ – 02 पद
एमआरटी – 10 पद
डेंटल टेक्नीशियन (मैकेनिक) – 04 पद
जूनियर ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट – 02 पद
मोर्चरी अटैंडेंट – 02 पद
सांख्यिकीय सहायक – 01 पद
तकनीशियन (ओटी) – 12 पद
ऑप्टोमेट्रिस्ट – 01 पद
तकनीशियन (रेडियोलॉजी) – 06 पद
तकनीशियन (प्रयोगशाला) – 23 पद
तकनीशियन (रेडियोथेरेपी) – 02 पद
परफ्यूज़निस्ट – 02 पद
तकनीशियन (रेडियोलॉजी) – 02 पद
तकनीशियन (प्रयोगशाला) – 03 पद
बेसिल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और महिला उम्मीदवारों को 750 रुपए शुल्क देना है. जबकि आरक्षित और पीएच श्रेणी को 450 रुपए शुल्क देना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून 2022 है.