सड़क किनारे फेंका मिला नवजात शिशु – लावारिस हालत में मासूम को देख जुटी भीड़, पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
रायपुर। राजधानी के मेकाहारा अस्पताल के सामने सड़क पर नवजात शिशु मिला। इसे देखते ही आस पास के इलाके में हलचल मच गई। बता दें कि विधायक कार्यालय और केंद्रीय जेल के बीच सड़क पर आजकल में ही जन्में नवजात शिशु का शव मिला है।
जिसके बाद मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा सहित राजधानी पुलिस पहुंच गई है.
नवजात की पहचान एक बालिका के रूप हुई। नवजात के चेहरे स्पष्ट नही है। और बालिका महज 2 से 3 दिन पहले जन्मी होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा। नवजात के शरीर से भ्रूण नली तक अलग नहीं हुई। निर्दयी माता पिता नवजात को सड़क पर बिना संकोच मरने छोड़ दिया। कांग्रेस विधायक ने पुलिस को सूचित किया नवजात शिशु के शव का पंचनामा किया।