छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में ट्रेनिंग से आए पुलिसकर्मियों की अनोखी ट्रांसफर लिस्ट निकाली गई है. पुलिसकर्मियों ने खुद ही अपने लिए थाने और चौकी का चयन किया. इसके लिए बकायदा लकी ड्रॉ निकाला गया.
पुलिस ट्रेनिंग करके थाने और चौकी में पहली पोस्टिंग के लिए 65 पुलिसकर्मियों का नाम इस ट्रांसफर लिस्ट में शामिल किया गया. कवर्धा के एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने पोस्टिंग के पहले 5 घंटे तक ट्रेनिंग से आए पुलिसकर्मियों की बैठक ली. एसपी ने कहा कि ट्रांसफर में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
दरअसल कवर्धा जिले में नए पदस्थ महिला और पुरुष सिपाहियों की ट्रेनिंग के बाद पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए पहुंचे थे. इस पर एसपी लालउमेद सिंह और एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने जवानों की पांच घंटे तक बैठक ली. कवर्धा जिले के थाने और चौकियों में खाली जगहों पर ट्रेनिंग से आए इन नौजवानों की पोस्टिंग की जानी थी. जिसमें एसपी ने इनकी पोस्टिंग पर्ची के माध्यम से लॉटरी निकाल कर की.
पर्ची में थाने और चौकी का नाम लिखा था जिस जवान जो पर्ची उठाया और उस पर्ची में जो भी थाना और चौकी का नाम लिखा हुआ होता वहां उसकी पोस्टिंग की गई.
इस तरह की पोस्टिंग किए जाने के पीछे मकसद यह है कि– पुलिस कर्मी यह ना सोचें कि उसकी पहुंच ऊपर तक नहीं है. इस वजह से उसे अच्छा थाना नहीं मिला है, किसी भी जवानों में नकारात्मक विचार ना आए. इस वजह से पारदर्शिता लाने के लिए और जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए लकी ड्रॉ निकालकर पोस्टिंग की गई है