एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ियों में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आगामी 22 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आठवीं पास, स्थानीय इच्छुक महिलाएं, एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में सीधे अथवा डाक के माध्यम से आवेदन कर सकतीं हैं।
2022 गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केन्द्र सांकरा क्रमांक 01, बांसपानी, राजपुर क्रमांक 03, दिनकरपुर, गोरेगांव, भोथली, बोकराबेड़ा, बहीगांव, बगरूमनाला, बीजापुर और पथर्रीडीह में सहायक के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है।