December 22, 2024

खेल

PAK से भी बड़ा खतरा न्यूजीलैंड:18 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC इवेंट में नहीं जीता भारत, टी-20 WC में भी दो बार हारा

पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाहें अब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर टिकी हुई हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला दुबई में 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। कोहली एंड कंपनी को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मैच में जीत जरूरी रहेगी। हालांकि, इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम और फैंस के लिए कुछ ऐसे आंकड़े सामने निकलकर आ रहै हैं, जो वाकई में चिंताजनक है।

18 सालों से है जीत का इंतजार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ICC इवेंट्स के कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं और 6 में कीवी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। वहीं, एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। टी-20 WC में दोनों टीमों का सामना इस दौरान कुल दो बार हुआ और दोनों बार भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी। 2007 के टी-20 WC में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन और 2016 के टी-20 WC में 47 रनों से हराया था।