रायपुर के गुढ़ियारी में शुकवारी बाजार में रहने वाला 16 वर्षीय धनंजय मोटघरे नवमीं कक्षा का छात्र है। वह मंगलवार को अपने घर से बिना बताए निकल गया था। इधर, घर नहीं पहुंचने पर परेशान परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। घबराए परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के थानों के साथ ही GRP को भी बच्चे के गायब होने की सूचना दी थी।
परिजन के साथ ही पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी थी।
तभी मंगलवार को देर शाम रेलवे स्टेशन में चाइल्ड की टीम ने बालक को घूमते हुए देखा। उसे पकड़कर पूछताछ की गई। उसकी पहचान धनंजय के रूप में की गई। इसके बाद रायपुर पुलिस को बच्चे के मिलने की जानकारी दी गई।
लड़का बोला- हर बात पर डांटते हैं पैरेंट्स, इसलिए भागा
GRP की टीम ने बच्चे से पूछताछ की, तब उसने बताया कि, उसके पैरेंट्स छोटी-छोटी बात पर डांटते हैं। इसकी वजह से वह नाराज होकर लोकल ट्रेन से दुर्ग स्टेशन गया। वहां कुछ समय बिताने के बाद कुछ समझ नहीं आया, तब बिलासपुर आ गया। पुलिस की सूचना के बाद परिजन उसे लेने के लिए बिलासपुर आ रहे हैं।