छत्तीसगढ़ में घट सकता है पेट्रोल-डीजल पर वैट! कैबिनेट के फैसले से पहले मंत्री टीएस सिंहदेव ने कही ये बात,
राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किए जा सकते हैं। भूपेश कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। आज मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी। जिसमें पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, धान खरीदी के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।
कैबिनेट के फैसले से पहले GST मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात की है। सवाल पर मंत्री ने कहा कि समीक्षात्मक रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। हमने अपनी विभागीय रिपोर्ट बनाकर सौंप दी है। सभी राज्यों से तुलना करते हुए हमने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला होगा।