December 22, 2024

कोंडागांव

टीका और आधार अब एक साथ

दूरस्थ इलाकों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति लोगों को अब एक साथ कोविड टीका लगने के साथ उनका आधार कार्ड मौके पर ही बनाया जा रहा है। प्रशासन की पहल से बलरामपुर जिले में विशेष पिछड़ी पहाड़ी कोरवा तथा पंडो समुदाय के बसाहटों आधार सह कोरोना टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रशासन की पहल पर ऐसी व्यवस्था की गई है जो निश्चित रूप से इस मुहावरे को चरितार्थ कर रहा है, एक पंथ दो काज।

दरअसल पहाड़ी कोरवा तथा पंडो परिवारों के लिए किए गए सर्वे में आधार कार्ड तथा कई अन्य दस्तावेज न होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। सर्वे को आधार मानते हुए बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने समाधान शिविरों के समानांतर विशेष आधार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए थे तथा उसी स्थान पर ही कोविड का टीका लगाने की व्यवस्था करने को कहा था।