रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव आयोजन किया जा रहा है। 01 से 3 नवम्बर 2022 तक के लिए आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम को अब तीन दिन बढ़ाते हुए 6 नवम्बर तक कर दिया गया है। लोग साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित विभागीय विकास प्रदर्शनी को देखने व मेला और फूड जोन का आनंद ले सकेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की मांग पर पूर्व में निर्धारित तिथि को 6 नवम्बर तक आगे बढ़ा दिया है।