रायपुर। केंद्रीय जेल रायपुर में सजा काट रहा दोहरे हत्याकांड का आरोपी आज जिला अस्पताल से भागने में सफल रहा। लेकिन अस्पताल से आधा किमी दूर एक जागरूक युवक ने पकड़कर प्रहरियों के सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार पिता और भाई की हत्या का आरोपी महेश वर्मा (20)को पिछले ही सप्ताह रायपुर केंद्रीय जेल रायपुर शिफ्ट किया गया था। स्वास्थ्यगत कारणों से उसे डॉक्टरी सलाह पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी निगरानी के लिए प्रहरी भी तैनात किए गए थे। गुरूवार सुबह करीब 7बजे महेश अस्पताल से निकल भागने में सफल रहा। वह अभी अस्पताल से 400मीटर दूर मुख्य पंडरी रोड पहुंचा था कि वहां चाय पी रहे लड़कों ने उसे देखा।
चूंकि महेश कैदी के सफेद कपड़े पहना हुआ था सो लड़कों को भागते हुए कैदी को पहचानने में देर नहीं लगी। उनमें से एक युवक बंटी पवार ने अपनी बाइक स्टार्ट कर पीछे भागा। करीब दो सौ मीटर और भागने के बाद अपने कब्जे में लिया। और फिर जेल प्रहरियों को सौंपा। इस घटना ने एक बार फिर जेल अमले की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह उठा है। इससे पहले हाल में पूर्व वन मंत्री स्व.धृतलहरे की बेटी,नाती की हत्या के आरोपी को इलाज के नाम पर जेल से बाहर लाकर महंगा खाना खिलाने और उसे अकेले छोड़ने, मुकेश बनिया को नशे का अवसर देने जैसे मामले देखने में आए थे।