अंबिकापुर. Gangrape: शादी के बाद बहू भात खाने एक गांव में पहुंचे नाबालिग समेत 3 युवकों ने एक युवती से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल युवती के घरवाले भी बहू भात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान तीनों आरोपी युवती के घर पहुंचे और उसे अकेली देख उनकी नीयत डोल गई। फिर उसका मुंह दबाकर खेत की ओर ले गए और बारी-बारी से बलात्कार किया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घटगांव निवासी कलेश्वर पैंकरा 20 वर्ष, रामधन पैकरा 20 वर्ष व 17 वर्षीय एक नाबालिग शादी के बाद बहू भात खाने 27 मार्च को एक गांव में गए थे।
शाम करीब 7.30 बजे वे एक घर में घुसे, इस दौरान 18 वर्षीय एक युवती अकेली थी। उसके घरवाले भी बहू भात खाने वहीं गए थे। बातचीत के दौरान ही तीनों युवकों की नीयत डोल गई और वे युवती का मुंह दबाकर घर से बाहर ले गए।
यहां से युवती को बाइक पर बैठाकर ग्राम दुर्गापुर के तुंदडांड स्थित खेत में ले गए। यहां तीनों ने युवती ने बलात्कार किया।
घर के पास छोडक़र हुए फरार
सामूहिक बलात्कार के बाद आरोपी देर रात युवती को उसके घर के पास छोडक़र फरार हो गए। फिर युवती ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। बताया जा रहा है कि युवती की आरोपियों में से एक से पहले से जान-पहचान थी। इस वजह से युवक उसके घर आ गए थे।