रायपुर: CG News राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के अलावा कई जगहों पर पार्किंग बने हुए है। वहां के लिए शुल्क भी तय है, लेकिन शुल्क तो मनमर्जी से वसूला जा रहा है। शहर के रेलवे स्टेशन पर पार्किंग के नाम पर कुछ लोग बिना ठेका लिए ही अवैध वसूली कर रहे हैं। लेकिन रेल प्रशासन आंख मूंद रखी है।
पार्किंग ठेकेदार के आदमी अब मनमाने तरीके से लोगों को स्टेशन परिसर में घुसने के लिए मनमर्जी तरीके से वसूली कर रहे हैं। रेलवे प्लेटफार्म के बाहर दुपहिया व चौपहिया वाहनों की पार्किंग का बोर्ड लगा है, लेकिन रेलवे किसी को ठेका नहीं दिया है।
बताया जा रहा है कि नई व्यसस्था में 5 मिनट में ड्रॉपिंग और पिकअप की सुविधा है। पार्किंग ठेकादार लोगों से अवैध तरीके वसूली कर रहे हैं।