सैकड़ों की संख्या में पहुंचे निवेशकों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज निवेशकों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान 501 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई, जिन्हें फिर मुचलका में छोड़ दिया गया।
जांजगीर जिले में चिटफंड कंपनी में राशि निवेश करने वाले निवेशकों ने आज अपने आंदोलन के 22वें दिन जेल भरो आंदोलन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे निवेशकों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज निवेशकों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं इस दौरान 501 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई, जिन्हें फिर मुचलका में छोड़ दिया गया।
बता दें कि 1 सितम्बर से निवेशकों द्वारा चिटफंड में डूबी राशि को दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जा रहा है। पिछले दिनों भी रैली निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया था। आज निवेशकों ने रैली निकालकर जेल भरो आंदोलन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में निवेशक पहुंचे थे। जिन्होंने जमकर नारेबाजी की और राशि वापसी की मांग की। इस दौरान निवेशकों का कहना था कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन किया जाएगा।