छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सात साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। घर से आधा किमी दूर बाड़ी में बच्ची की लाश मिली है। पुलिस को आशंका है कि रेप के बाद बच्ची की हत्या की गई होगी।
कवर्धा जिले में एक 7 साल की बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना सिंघनपुरी थाना क्षेत्र के नक्सली क्षेत्र टाटावाही की है. बच्ची की लाश घर से आधा किमी दूर बाड़ी में मिली है. पुलिस मामले में रेप के बाद हत्या की आशंका जता रही है.
जानकारी के मुताबिक, पहली कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची आज सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन दोपहर तक वापस घर नहीं पहुंची। अचानक बाड़ी में बच्ची की लाश मिली। उसके सिर पर गंभीर चोट, शरीर पर नाखून से खरोंचने और गुप्तांग पर भी जख्म के निशान हैं।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि जिले में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. एक महीने में 8 लोगों की हत्या हो चुकी है.
जिले में महीनेभर में 8 लोगों की हत्या
जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. एक महीने के अंदर 8 लोगों की हत्या होने से कानून व्यवस्था (Chhattisgarh News) पर सवाल उठ रहे हैं. गुरुवार को फिर 7 साल की बच्ची का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. जिले में इससे पहले भी कई सनसनीखेज हत्याओं के मामले सामने आए हैं.