thousand assistant teachers Recruitment canceled: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच हाई कोर्ट के फैसले से हड़कंप मच गया है। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में 3 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती निरस्त कर दी। इसे लेकर सहायक शिक्षक की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में मायूसी छा गई है। करीब ढाई सौ की संख्या में सहायक शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिलने पहुंचे हैं।
बीएड अभ्यर्थी (Chhattisgarh Teacher Recruitment) पर मेरिट आने के बावजूद नौकरी जाने का संकट मंडरा रहा है. उच्च शिक्षा मंत्री के घर पहुंचे बीएड अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के बाद मंत्री ने कहा कि यह मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है. सुप्रीम कोर्ट में सरकार अपना पक्ष रखेगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर फैसला लेंगे. हम किसी का हित मारकर किसी का हित नहीं करेंगे. सबके साथ में न्याय हो ऐसी कोशिश करेंगे.
बता दें कि 29 फरवरी को हाइकोर्ट में शिक्षक भर्ती मामले में सुनवाई हुई थी. जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. बिलासपुर हाई कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए जिन बीएड डिग्री धारी अभ्यार्थियों की नियुक्ति सहायक शिक्षक के पदों पर हो चुकी है, उन्हें सेवा से हटाने का आदेश दे दिया. इससे प्रदेश के सहायक शिक्षकों की मुसीबतें बढ़ गईं है.