एक ओर जहां शीत सत्र में विधानसभा का माहौल गर्म है वहीं दूसरी ओर रायपुर जिला के खरोरा थाने में भी भारी गर्माहट का माहौल है, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अमित बघेल दलबल सहित खरोरा थाना का घेराव करने पहुंचे हुए थे, फर्जी FIR मामले पर अमित बघेल ने खरोरा पुलिस को जमकर लताड़ा उन्होंने आरोप लगाया की खरोरा पुलिस भाजपा नेताओं के सह पर काम कर रही है और भोले भाले ग्रामीणों को फर्जी मामलों में फंसा कर परेशान कर रही है, इस मौके पर उन्होंने दारू बंदी सट्टा पट्टी बंद करने और नशे की गोलियों को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस से आग्रह किया।
खरोरा नगर में रैली निकालकर थाने पहुंच गए अमित बघेल।
बताया जा रहा है की छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला ग्रामीण रायपुर के अध्यक्ष के साथ भाजपा नेता का कोई मामला है जिस पर पुलिस ने पहले तो समझौता कराया फिर बाद में CKS ग्रामीण अध्यक्ष के ऊपर FIR कर दी जिसे लेकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल लाम बंद हो गए और खरोरा नगर में रैली निकालकर थाने पहुंच गए थाने में पुलिस से घंटों विवाद की स्थिति बनी रही।
बताया जा रहा है की दिवाली के आसपास भाजपा नेता रामकुमार ठाकुर जो चिचोली के रहने वाले हैं उनके ड्राइवर द्वारा CKS रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अजय वर्मा के खेत के बाडे में नुकसान पहुंचाया गया था जिस मामले में समझौता कर सुलह हो गई थी फिर बाद में उन पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया जिसे लेकर विवाद गहराया और अंततः जेसीपी केंद्रीय अध्यक्ष अमित बघेल ने थाने पहुंचकर मोर्चा खोल दिया।
अमित बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
वाद प्रतिवाद के दौरान मामला तब हास्यास्पद हो गया जब कानूनी चर्चा में अमित बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर डाली उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के हसदेव में कोयला चोरी जारी है जिसके आरोपी नरेंद्र मोदी हैं और उनकी पार्टी द्वारा उन पर नामदर्ज FIR कराई जाएगी तो क्या नरेंद्र मोदी को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा? अमित बघेल के सवाल पर पुलिस निरुत्तर हो गई! उन्होंने आरोप लगाया की भोले भाले मासूम जनता के ऊपर मामले दर्ज कर पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है और इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का हाथ है, तो कहीं अगर पुलिस न्याय के लिए काम ना कर नेताओं के लिए काम कर रही है तो यह बड़ी विडंबना है।