ASP TRANSFER LIST: बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला, इन जिलों में बदले एडिशनल एसपी, देखें पूरी लिस्ट …
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। इसी बीच अब एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ 76 अधिकारियों का तबादला किया है।
रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले गृह विभाग ने बड़ा फेरबदल किया है। रायपुर सहित 76 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री सुरक्षा में हुई बड़ी चूक में जांच के बाद सुरक्षा में तैनात लगभग सभी एसपी का तबादला किया गया है। इसके अलावा जिन अधिकारियों का नाम महादेव एप घोटाले में सामने आया था उनका भी तबादला कर दिया गया है। वहीं एक दिन पहले एसीबी और ईओडब्ल्यू से कई अधिकारियों को हटाया कर मुख्यालय भेजा गया था, उन्हें नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी कीर्तन राठौर को रायपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
देखें लिस्ट में इनके तबादले :
अधिकारी-वर्तमान पदस्थापना-नवीन पदस्थापना
अभिषेक माहेश्वरी-मुख्यालय-जगरगुंडा, सुकमा
सुशील कुमार नायक-बालोद-धमतरी
हरीश कुमार यादव-बलौदा बाजार-उप सेनानी, 2री वाहिनी, संकरी
ऋचा मिश्रा-आइयूसीएडब्ल्यू, बलरामपुर-दुर्ग
महेश्वर नाग-जगदलपुर-16वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर
मेघा टेंभुरकर-आइयूसीएडब्ल्यू, जगदलपुर-मुख्यालय, नवा रायपुर
पंकज पटेल-बेमेतरा-मुंगेली
आदित्य पाण्डेय-आपरेशन कैंप, बांसागुड़ा-मुख्यमंत्री सुरक्षा
अर्चना झा-बिलासपुर-जगदलपुर
ममता देवांगन-उप सेनानी, 11वीं वाहिनी, जांजगीर चांपा-महिला थाना, रायपुर
राजश्री मिश्रा-13वीं वाहिनी, बांगो, कोरबा-आइयूसीएडब्ल्यू, सरगुजा
प्रमाश टोप्पो-15वीं वाहिनी छसबल, बीजापुर-छसबल, बालोद
संतोष कुमार महतो-छसबल, बीजापुर-सूरजपुर
ज्योति सिंह-छसबल, बिलासपुर-बेमेतरा
वर्षा मिश्रा-छसबल, दुर्ग-अपराध अनुसंधान, नवा रायपुर
रमा पटेल-छसबल, माना-सक्ती
प्रज्ञा मेश्राम-छसबल, भिलाई-छसबल, सूरजपुर
संतोष कुमार बोरकर-छसबल, दंतेवाड़ा-छसबल जांजगीर
प्रमोद गुप्ता-मुख्यमंत्री सुरक्षा, रायपुर-छसबल, कबीर धाम
धीरेंद्र कुमार पटेल-मुख्यमंत्री सुरक्षा-आपरेशन गरियाबंद
मुकेश ठाकुर-मुख्यमंत्री सुरक्षा-आपरेशन राजनांदगांव
रोहित कुमार झा-मुख्यमंत्री सुरक्षा-गुप्तवार्ता, नवा रायपुर
पंकज शुक्ला-मुख्यमंत्री सुरक्षा-सुकमा
मधुलिका सिंह-धमतरी-आइजी आफिस बिलासपुर
अनुराग झा-दुर्ग-प्रोटोकाल यातायात, रायपुर
अशोक वाडेगांवकर-आपरेशन गरियाबंद, एमसीबी
डीसी पटेल-गरियाबंद-आपरेशन मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
मनीषा ठाकुर-जीपीएम-कांकेर
अमोलक सिंह ढिल्लो-आइजी, जगदलपुर-सरगुजा
पदमश्री तंवर-आइजी, दुर्ग-आइयूसीएडब्ल्यू, दुर्ग
अनूप कुमार-आइजी, रायपुर-ग्रामीण बिलासपुर
पुष्पेंद्र बघेल-आइजी, रायपुर-कबीरधाम
राजेंद्र कुमार जायसवाल-आइजी, राजनांदगांव-जांजगीर-चांपा
कामता सिंह दीवान-आइजी, सरगुजा-सुरक्षा राजभवन, रायपुर
अनिल कुमार सोनी-जांजगीर चांपा-जशपुर
उमेश कुमार कश्यप-जशपुर-बिलासपुर
हरीश राठौर-कबीरधाम-मुख्यमंत्री सुरक्षा
अविनाश सिंह ठाकुर-कांकेर-बलौदा बाजार
खोमन लाल सिन्हा-कांकेर-मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर
दौलत राम पोर्ते-कोंडगांव-रायपुर, पश्चिम
अभिषेक वर्मा-कोरबा-आपरेशन सुकमा
आकाश राव गिरीपूंज-महासमुंद-सुकमा
निमेष बर्रैया-एमसीबी-रामानुजगंज
प्रशांत कतलम-अंबागढ़ चौकी-छसबल, राजनांदगांव
विवेक शुक्ला-मोहला मानपुर-आपरेशन, जिला मुंगेली
प्रतिभा तिवारी-मुंगेली-महासमुंद
अशाेक कुमार जोशी-मुख्यालय-बालोद
संजय कुमार ध्रुव-मुख्यालय-बीजापुर
पूजा अग्रवाल-मुख्यालय-जीपीएम
यूबीएस चौहान-मुख्यालय-कोरबा
ओम प्रकाश चंदेल-मुख्यालय-नारायणपुर
कीर्तन राठौर-मुख्यालय-ग्रामीण रायपुर
अमृता सोरी-मुख्यालय-एसअाइए, मुख्यालय रायपुर
अरुण गजपाल-मुख्यालय-रेडियो जोन भिलाई
राजकुमार मिंज-पीटीएस, मैनपाट-पीटीएस, माना
आइआर खान-पीटीएस, माना-एपीटीसी, बोरगांव
कमलेश प्रसाद चंदेल-भिलाई-सारंगढ़
संजय कुमार महादेवा-रायगढ़-नारायणपुर
नीरज चंद्राकर-रायपुर-बिलासपुर
जितेंद्र कुमार चंद्राकर-रायपुर-गरियाबंद
जयप्रकाश बढ़ई-रायपुर-कांकेर
पीतांबर पटेल-रायपुर-मोहला मानपुर
चंचल तिवारी-आइएसीडब्ल्यू,रायपुर-मुख्यालय
सचिंद्र चौबे-यातायात रायपुर-पीटीएस, मैनपाट
ज्ञानेंद्र कुमार अवस्थी-राजभवन सुरक्षा, रायपुर-मुख्यालय रायपुर
गायत्री सिंह-सक्ती-छसबल, अमलेश्वर, दुर्ग
निवेदिता पाल शर्मा-सारंगढ़-छसबल, माना रायपुर
सुखनंदन राठौर-गुप्तवार्ता-दुर्ग
गौरव मंडल-सुकमा-मुख्यमंत्री सुरक्षा रायपुर
आकाश मरकाम-सुकमा-रायगढ़
संदीप मित्तल-आपरेशन, सुकमा-क्राइम, रायपुर
शोभराज अग्रवाल-सूरजपुर-मुख्यमंत्री सुरक्षा
गोपीचंद मेश्राम-रायपुर-छसबल, रामानुजगंज
अंशुमान सिसोदिया-रायपुर-दंतेवाड़ा
देवव्रत सिरमौर-रायपुर-ग्रामीण, दुर्ग