रायपुर 15 दिसंबर : देश के अन्य हिस्सों के रेलवे जोन के श्रमिकों की तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन (रायपुर, छत्तीसगढ़) के भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के सदस्यों का श्रम पंजीयन का शुभारम्भ किया गया। रेलवे मालगोदम के श्रमिकों जल्द न्याय मिले, इसको लेकर संघ ने पहल शुरू कर दी है।
भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ दिगम्बर प्रसाद मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर श्रम पंजीयन का उद्घाटन किया। समारोह का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी माता एवं माँ सरस्वती की तस्वीर में पुष्प एवं माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित के साथ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालाय, कृष्ण नगर जोरा, रायपुर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष हिम बहादुर सोनार ने की।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थिय श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माल गोदाम श्रमिकों के गैंग की सूची का फाइनल लिस्ट संपन्न करने की शुरुवात की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन के महामंत्री अरुण कुमार पासवान जी ने जो सपना श्रमिकों के लिए देखा था, आज संपन्न होने जा रहा है। भारत सरकार ने भी माना है कि श्रमिकों का योगदान देश और रेलवे के लिए सबसे बड़ा योगदान है। उनके लिए नया श्रम क़ानून बनकर आया है, उसमे भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भारत के नया श्रम क़ानून में चार लेबर कोर्ट में तीन लेबर कोर्ट का श्रमिक संघ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ सिर्फ श्रमिकों के लिए नहीं बल्की भारतीय रेल का आमदनी रेलवे के माल वाहक को कैसे इजाफा हो डिपार्टमेंटल लेबर सिस्टम लागू हो, जिससे रेलवे कि आमदनी में अधिक इजाफा हो सके। रेलवे माल गोदाम में चौबीसो घंटा काम हो, चाहे वह रेलवे का रैक दिन हो या मध्य रात्रि को लगे, रेलवे को नयी ऊंचाई में पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ ने ठाना है और माल वाहक को किसी तरह क्षति न हो तथा क्षतिपूर्ति राशी भी देना न पड़े। इसलिए श्रमिक संघ ने ठाना है कि प्रत्येक माल गोदाम पर श्रमिकों का कमिटी बनाने का नए सिरे से स्थापना हो रहा है। माल गोदाम के कमिटी द्वारा माल गोदाम के तीनो सिफ्ट का सूची तैयार करने का काम कर रहे है। संगठन उस लिस्ट को सरकार तक पहुंचा कर नया कायाकल्प बनाने का संकल्प लिया गया है।
इस समारोह में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ दिगम्बर प्रसाद मेहता ने श्रमिक एवं सभी पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि पूरे हिन्दुस्तान के कार्यरत श्रमिकों का प्रत्येक जोनल, डिवीज़न एवं गुड शेड पर आम सभा करके पदाधिकारियों का चयन कर डाटा बेस गुड शेड से लेकर जोनल स्तर तक जमा करने का निर्देश जारी किया। छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण पदाधिकारियों को एकजुट होकर बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले सभी श्रमिकों का जिसका क्यू आर कार्ड एक्टिव एवं ई-श्रम में लिंक न हुआ हो, उनका अविलंब लिंक करके विभागीय स्तर से डाटा जमा करने का निर्देश जारी किया, ताकी सभी श्रमिकों को तय सीमा के अंतर्गत सारा लाभ मिल सके। आगे उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य सुविधाओं को भी श्रमिकों के हित में जल्द लागू किया जा सके। इस अवसर पर भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के दक्षिण पूर्व मध्य रेल जोन के अध्यक्ष हिम बहादुर सोनार तथा जोनल सचिव हेमंत कुमार साहू, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जोनल कमिटी के अध्यक्ष कोकिल कंठ गोगोई, सेंट्रल रेलवे जोन के सचिव संतोष थोराट, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाटिल सहित छत्तीसगढ़ राज्य के जोनल, डिवीज़न, गोदामों के पदाधिकारी उपस्थित थे।