छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के 13 गांवों में उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल गया है। दो दिनों में ही इन गांवों में 300 से ज्यादा मरीज मिले हैं।
जब मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे तो नजारा देख लोगों के होश ही उड़ गए। क्योंकि अस्पताल में पहले से ही इतने मरीज थे की वहां जगह कम पड़ गई।
दरअसल, यह मामला फरसेगढ़ क्षेत्र का है, जहां डायरिया की चपेट में लगभग 13 गांव आ चुका है।
जानकर हैरानी होगी कि 2 दिन में ही मरीजों की संख्या 300 से अधिक पहुंच गई है। मरीजों के लिए अस्पताल में इलाज के लिए जगह भी नहीं मिल रही है। वहीं जगह न होने के चलते मरीजों को पास के ही बालक आश्रम में जमीन पर लिटाकर उपचार शुरू किया गया है। खास बात यह है कि मरीजों को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए डंडों के सहारे रस्सी बांधकर बोतल लटकाई गई है। वहीं कुछ गंभीर मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुटरू रेफर किया गया है।