बिलासपुर
दिन मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे के आसपास गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के सामने गार्डन में लगे हुए घेराव की दीवार अकस्मात गिर गई। जिस दीवार के गिरने से उसके पास खड़े हुए 2 छात्र आयुष मिश्रा एवं गौतम कुमार शर्मा के पैरों में गंभीर रूप से चोटें आयी हैं,
घटना के तत्काल बाद छात्रों को विश्वविद्यालय में उपस्थित प्राथमिक चिकित्सालय में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण छात्रों को तत्काल दूसरे अस्पताल में भेजा गया, चिकित्सकों के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दोनों छात्रों के हड्डियों में गंभीर रूप से छोटे लगी है, घटना के दौरान महाविद्यालय में उपस्थित छात्रों को से पूछताछ के दौरान पाया गया कि इस घटना की पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है क्योंकि बिल्डिंग अत्याधिक जर्जर हो गई थी
जिसके लिए नई बिल्डिंग की मांग लगातार विद्यार्थी करते रहे हैं जिस मांग को नजरअंदाज किया जाता रहा है। उक्त घटना के दौरान वहां पर उपस्थित छात्र प्रफुल्ल जोशी, रोहित सक्सेना, पंकज निर्मलकर, सजल , थनेन्द्र कश्यप, मोहम्मद रजा चौहान आदि छात्रों द्वारा दीवार के टुकड़े को हटाकर चोटिल छात्रों को हॉस्पिटल ले जाएगा गया।