Raipur ; अशोका बिरयानी में दो कर्मियों की मौत के दूसरे दिन मृतकों के परिजनों, आश्रितों और ग्रामीणों के साथ छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने लभांडी होटल के सामने दोनों शव रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी रात तक होटल के सामने शव रखकर डटे हुए हैं और आश्रितों को एक करोड़ रुपए मुआवजा तथा हत्या का केस दर्ज कर होटल प्रबंधन पर कार्रवाई मीडिया से मारपीट, मारपीट मामले में थाने से जमानत लेकिन 6 कर्मचारी 151 में गए जेल की मांग की जा रही हैं। जबकि प्रबंधन से जुड़े लोग दूसरे दिन भी परिजनों से बात करने सामने नहीं आए और प्रबंधन के रवैये से आम लोगों में बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए राजधानी के सभी अशोका बिरयानी होटल को बंद कराने की कार्रवाई रात में ही प्रारंभ कर दी थी। समाचार लिखे जाने तक होटलों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
एएसपी ने हालांकि कार्रवाई शुरू हो जाने की बात स्वीकार की, लेकिन कहा कि एडीएम देवेन्द्र पटेल के नेतृत्व में टीम निकल गई है और पुलिस द्वारा उक्त टीम को सहयोग दिया जा रहा है
राजधानी में हैं इस चेन के 5 होटल
रायपुर में इस चेन के पांच होटल हैं, जो स्टेशन चौक, तेलीबांधा, रायपुरा चौक, मोहबाबाजार और पचपेढ़ी नाका में हैं। मामले में होटल प्रबंधन और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई तथा आश्रितों को सरकारी नौकरी के साथ 1 1 करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग उठाई गई है। लोगों में आक्रोश को देखते हुए होटल को बंद कराने के आदेश जारी किए गए ….. पर सभी होटल अभी भी चल रहे हैं बंद नहीं किया गया है
दो लोगो की मौत हो गई पर इस एफआईआर पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
गुरुवार को गटर की सफाई करने उतारे गए डेविड साह 19 वर्ष खमरिया धमतरी और नीलकमल पटेल 30 वर्ष जांजगीर की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी व डायल 112 के कर्मी अशोका बिरयानी पहुंचे और शवों को अस्पताल पहुंचा दिया। जबकि दो-दो युवकों की मौत के मामले को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से तीन घंटे बाद तक नहीं लिया था। हादसे के बाद होटल खुला था और वहां वेटर ग्राहकों को बिरयानी समेत अन्य खाने-पीने के चीजें परोस रहे थे। ऐसे समय में मीडिया कर्मियों के साथ वहां मारपीट कर दी गई। मारपीट का हल्ला मचा और तनाव बढ़ा, तब कहीं जाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब आक्रोश काफी बढ़ चुका था। लोगो के न्याय के बजाय पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी हुई है
दो लोगो की मौत हो गई पर इस एफआईआर पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ,जो गिरफ्तारी हुई है वो पत्रकारों के साथ हुए झड़प को लेकर हुई है
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की चेतावनी, प्रबंधक नहीं आएगा तो अंतिम संस्कार भी नहीं
शुक्रवार को मृतक डेविड साहू व नीलकमल पटेल के करीबी परिजन और ग्रामीण यहां पहुंचे। इसके बाद कई समाजों के लोग भी उनसे मिलने पहुंच गए। जब पता चला कि प्रबंधन से जुड़े लोग अब तक सामने नहीं आए हैं, तो परिजनों की सहमति के बाद आंदोलन शुरू कर दिया गया। परिजन भी एक करोड़ रुपए मुआवजा की घोषणा नहीं होने और प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं। तेलीबांधा अशोका बिरयानी के सामने फ्रीजर में मृतकों के शव को रखकर परिजनों के साथ प्रदर्शन कर रहे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष् डॉ. अजय यादव और युवा संयोजक राहुल वर्मा एवं ने बताया कि दोनों मृतकों का आश्रित परिवार बेहद गरीब है।
रायपुर में रहइया जनता से अनुरोध …..
Bycutt Ashoka biryaani