डॉक्टर पर आरोप है कि उसने समय पर इलाज नहीं किया। जिसके चलते मरीज के परिजन नाराज हो गए और डॉक्टर कि पिटाई कर दि। मामला लोरमी के 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल का है।
जानकारी के मुताबिक, लोरमी की रहने वाली युवती निशा नागेशी अपने रिश्तेदारों के साथ खुजली की बीमारी का इलाज कराने शुक्रवार रात को अस्पताल गई थी। खुजली की वजह से उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया था। युवती का कहना है कि उस दौरान ड्यूटी पर, ड्यूटी डॉक्टर दिनेश साहू मौजूद थे। इस पर हमने उनसे कहा कि सर इलाज कर दीजिए। बहुत परेशानी हो रही है। युवती का कहना है कि हमने कई बार उनसे निवेदन किया। मगर वह नहीं माने और फोन चला रहे थे।
बताया गया कि जब युवती ने काफी निवेदन किया और डॉक्टर ने बात नहीं सुनी तो निशा के परिजन केबिन में घुस गए और फिर से डॉक्टर से जल्द इलाज करने के लिए निवेदन करने लगे। इसके बावजूद डॉक्टर ने बात नहीं सुनी। इस पर उसके परिजन नाराज हो गए और डॉक्टर को पीट दिया। मारपीट की यह वारदात कैबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। युवती के परिजनों ने डॉक्टर पर अभद्र व्यवहार और जातीसूचक गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है।
देर रात हुए घटना के बाद सुबह सरकारी अस्पताल के स्टाफ ने घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरु कर दिया।
लोरमी के सरकारी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं बस देख रहे हैं। इधर, पीड़ित डॉक्टर दिनेश साहू का कहना है कि उन्होंने समय पर इलाज कर दिया था। लेकिन परिजनों के उनसे पहले दुर्व्यवहार किया। उसके बाद उनसे मारपीट शुरु कर दी गई।