रविवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे खरसिया के मदनपुर निवासी दो नाबालिग गर्मी और उमस से परेशान हो कर ग्राम आड़पथरा में स्थित मांड नदी नहाने गए हुए थे। नहाते-नहाते दोनों नाबालिग पानी के तेज बहाव में आकर गहरे पानी में चले गए, जहां पानी के तेज बहाव में आकर दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। इसमें से एक बच्चे को पानी से निकालकर खरसिया अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है, मामला खरसिया थाना क्षेत्र के आड़पथरा का है। यह घटना मांड नदी पर बने आड़पथरा बांध के मुहाने पर घटी है। शाम 4 बजे तक समाचार लिखे जाने तक दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ लगातार दूसरे बच्चे को खोज रही है और उम्मीद है कि वह भी सकुशल नदी से निकाल लिया जाएगा।
इस घटना की जानकारी लगते ही खरसिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची,
तीन घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद दूसरे बालक की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद है।