छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां फिंगेश्वर विकासखंड के सहसपुर गाँव मेआकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे समेत 52 बकरे-बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले हुई तेज बारिश के दौरान सरगी नाला के करीब पेड़ के नीचे खड़ा हुआ 22 साल का का चरवाहा गाज की चपेट में आ गया। जिसके चलते युवक की मौत हो गयी। वहीं साथ मौजूद आधा सैकड़ा से ज्यादा बकरे-बकरियां भी इसकी चपेट में आ गई। जिससे उनकी भी मौत हुई है। मृतक युवक का नाम चिंतामणि धनकर बताया जा रहा है।
मृतक का नाम चिन्तामणि धनकर है।
इस घटना के बाद मृत पड़ी बकरियों के शव देखकर दोनों पशुपालकों के परिवारों में मातम छा गया. तेज बारिश की वजह से चरवाहा पेड़ के नीचे खड़ा हुआ था, तभी ये हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जोरदार बिजली गिरने की आवाज सुनाई दी थी. थोड़ी देर बाद पता चला कि चरवाहा समेत 52 बकरियों की मौत हो गई है
बता दें कि प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा लगातार आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आकाशीय बिजली से बचने की लोगों को अपील भी की गयी है। भारी बारिश या तूफान होने के दौरान पेड़ के नीचे नही खड़े होने की हिदायत मौसम विभाग द्वारा दी गयी है।