छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटी शुक्रवार को खोली गई। करीब 5 महीने बाद खुली दानपेटी में से भक्तों के चढ़ाए कुल 12 लाख 95 हजार 74 रुपए नगद निकले हैं। भक्तों ने देवी मां को कई सोने-चांदी के आभूषण भी चढ़ाए हैं। इसके अलावा दान पेटी से मन्नतों का पत्र भी निकला है। किसी ने नौकरी के लिए तो किसी ने तबादले के लिए माता से मन्नत मांगी है।
नौकरी की समस्या से निजात दिलाने, आर्थिक संकट से निजात दिलाने जैसे पत्र दानपेटी से मिले हैं। नगदी और आभूषणों को मंदिर कमेटी के खाते में जमा कर दिया गया है। वहीं, नेपाल की मुद्रा भी इस बार दानपेटी से मिली है। इससे पहले जनवरी माह में दानपेटी खोली गयी थी। उस वक्त 14 लाख रुपये से ज्यादा नगदी श्रद्धालुओं ने मांईजी को अर्पित किये थे। साथ ही सोने चांदी के आभूषण भी मिले थे।
महज 15 दिन पहले जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर की 3 दान पेटियां खोली गईं हैं। इन दान पेटियों में से करीब 7 लाख 31 हजार 787 रुपए नगद निकले। साथ ही सोने-चांदी के कई आभूषण समेत श्रृंगार के सामान भी निकले थे। जिसे भक्तों ने माता को चढ़ाया था। इसके अलावा भक्तों ने मान्यताओं के अनुसार माता को कई पत्र भी लिखे थे। किसी ने जॉब तो किसी ने पारिवारिक समस्या को दूर करने की मन्नत मांगी थी।