बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने जांजगीर-चांपा में हुए निर्भया जैसी रेप की घटना के विरोध में राजभवन कूच किया और आरोपी के खिलाफ तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला तो कांग्रेस ने भी बीजेपी के पैदल मार्च को नौटंकी बताया है.
दरअसल कुछ दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले में रेप की एक घटना सामने आई थी. इस मामले पर बीजेपी ने कानून व्यवस्था के सुधार के लिए राज्यपाल अनुसूईया उइके से मुलाकात की है. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (BJP state president Vishnudev Sai) के नेतृत्व में प्रदेशभर से सभी दिग्गज बीजेपी नेताओं ने बीजेपी कार्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च किया. इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी शामिल हुए थे.