बुधवार रात रायपुर शहर के सोनडोंगरी के कॉलोनी में चोरों ने धावा एक दो नहीं बल्कि 7 फ्लैट के ताले तोड़कर चोर लाखों का माल लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह जब लोगों ने फ्लैट के बाहर टूटे हुए ताले और खुले दरवाजे देखे तो हैरान रह गए। एक ही लाइन के अलग-अलग 7 फ्लैट के ताले तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। किसी के घर से कैश चोरी हुआ तो किसी के घर से गहने।
घबराए रहवासियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस की टीम तो चोरों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक जिन घरों से लाखों की चोरी की गई है, सभी मकान मालिक कुछ निजी कामों से शहर से बाहर गए हुए थे। सभी को पुलिस ने सूचना दी है अब उनके लौटने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर चोरी कितने की हुई।