रायपुर। देवेंद्र नगर इलाके के पंडरी कपड़ा मार्केट में चोरों ने एक साथ आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इन चोरों ने तीन दुकानों से लगभग 16 लाख रुपए की चोरी की है।
बताया जा रहा है कि ये शातिर चोर दुकानों में छत के रास्ते से दाखिल हुए थे। पंडरी कपड़ा मार्केट के लॉक एंड पुल हार्डवेयर ,सिएना डेकोर और एम एम कलेक्शन से बड़ी नगदी की चोरी हुई है। सूचनै के बाद मामले की में सिविल लाइन थाना पुलिस जुटी हुई है। इसके साथ ही पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले जिसमें चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।
जिन दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई हैं, उनकी छत आपस में जुड़ी हुई हैं। जिन दुकानों में चोरी हुई है, उनके बगल के एक अन्य दुकान में काम चला रहा है, जहां बांस-बल्ली लगी हुई थी। चोर उसी के सहारे छत पर चढ़ा। इसके बाद दूसरी दुकान के छत पर कूदकर गया है। इसके बार छत के ऊपर लगे सीमेंट की सीट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया है। लिफ्ट के सहारे नीचे दुकान तक पहुंचा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर की सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हुई है।