जशपुर जिले में लीची के बाद अब चाय की खेती होने लगी है. यहां का महुआ इंग्लैंड भेजा जा रहा है, किसानों, आदिवासियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
सीएम बघेल ने कहा कि सार्वभौम पीडीएस लागू है. हर व्यक्ति को राशन मिले ये मैने सुनिश्चित किया है. मुख्यमंत्री ने पत्थलगांव को नया जिला बनाने के सवाल पर कहा कि नए जिले की घोषणा के आसार से इनकार नहीं किया जा सकता है. इससे पहले नए जिलों की स्थापना हो जाए फिर इसके बारे में देखेंगे.
उन्होंने कहा कि जशपुर में सड़कों की दिक्कत है, इसे मैं मानता हूं, ठेकेदार के कारण परेशानी हुई. खरसिया से पत्थलगांव 91 किमी 147 करोड़ की लागत से छग विकास निगम के अंतर्गत स्वीकृत कर लिया गया है. इससे लोगों को लाभ मिलेगा.