रायपुर: राजधानी रायपुर से लगे आरंग थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 53 के पास में रायदेवता मंदिर के पीछे खेत में नग्न अवस्था में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है।
घटना स्थल के पास ही व्यक्ति के कपड़े पड़े हुए हैं। प्रथम दृष्ट्या शव को देखकर लग रहा है कि शव को जलाने की कोशिश की गई है। वहीं शख्स के चहरे पर वार किया गया है।
आरंग पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला आज सुबह आरंग क्षेत्र के बैहार गाँव का है। सुबह ग्रामीणों ने खेत में विचित्र परिस्तिथि में एक लाश देखि जिसके बाद पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।
शव लगभग 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अभी तक लाश की शिनाख्ती नही हो पाई हैं, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच का रास्ता साफ़ होगा।