474 पद पर फर्जी वैकेंसी निकाली गई है
बीसीसीएल का कहना है कि यह वैकेंसी फर्जी है. कंपनी की ओर से ऐसा कोई विज्ञापन नहीं जारी किया गया है. कंपनी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वैकेंसी के दस्तावेज फेक हैं. बीसीसीएल के फर्जी विज्ञापन में जिस ईमेल आईडी और पते पर आवेदन व फीस मांगी गई है वह गलत है
सीएल के नाम पर ओवरमैन, माइनिंग सरदार एवं सर्वेयर के कुल 474 पद पर फर्जी वैकेंसी निकाली गई है। वैकेंसी से संबंधित दस्तावेज एवं आवेदन सोशल मीडिया पर वायरल है। मामले पर बीसीसीएल कार्मिक विभाग की ओर से बात करने पर बताया गया कि फिलहाल बीसीसीएल की ओर से ऐसी कोई वैकेंसी जारी नहीं की गई है।