गलत तरीके से रोड पर गाड़ी रखने वालों के लिए बुरी खबर
- गलत तरीके से गाड़ी पार्क करने वाले सावधान
- केंद्र सरकार जल्द ही लाने वाली है कानून
- सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने किया बड़ा ऐलान
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजने वाले को मिलेगा 500 रुपये का इनाम, सरकार लाएगी कानून
16 जून यदि कोई व्यक्ति गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है। वहीं पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।
गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।’’