सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में हिंसा की आग 13 राज्यों में फैल चुकी है. हिंसा पर उतारू छात्रों ने शुक्रवार को भी बिहार और यूपी में 12 ट्रेनों में आग लगा दी. दर्जनों बसों को आग के हवाले कर दिया. कई जगह पुलिस से हिंसक झड़प हुई. पुलिस को लाठी चार्ज के साथ ही फायरिंग तक करनी पड़ी.
234 केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई नवीनतम अग्निपथ योजना के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
तीसरे दिन भी अग्निपथ की आग बिहार उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , हरियाणा , दिल्ली , पश्चिम बंगाल और तेलंगाना समेत 13 राज्यों तक पहुंच गई । इस दौरान युवाओं ने कई जगह ट्रेनों में आग लगा दी । वहीं सड़कों पर भी जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की । फिरोजाबाद व लखीसराय में पुलिस के गोली चालन के दौरान एक – एक व्यक्ति की मौत हो गई । देशभर में सैकड़ों युवकों को गिरफ्तार किया गया । इधर सरकार ने कहा कि अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो जाएगी । देश भर में हिंसक प्रदर्शन के बाद सियासत भी गरमा गई है और योजना को ,लेकर बयानबाजी की जा रही है ।