छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति गौरव को बढ़ावा देने की दिशा में निर्णय लेते हुए सभी शासकीय कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को प्रमुखता से स्थान दिए जाने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का वैभव और संपन्नता हमारे किसानों से है. उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है. हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके.
सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी के तस्वीर को लेकर जो निर्णय लिया है उसके बाद अब से पूरे प्रदेश में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों में इस तस्वीर का प्रमुखता से इस्तेमाल किया जाएगा. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री निवास में भी होने वाले आयोजनों में यह तस्वीर देखने को मिलेगी. अब तक यह न तो परम्परा थी और न ही जरूरत, लेकिन राज्य सरकार ने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को प्रमुख स्थान देने का बड़ा निर्णय लिया है.