CG Loksabha Election 2024: सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति अप शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत प्रधानमंत्री का सर फोड़ने की बात कह रहें हैं। वो कुछ भी कर लें देश की जनता भी एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है।
Lok Sabha Election 2024: बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अशोक वाटिका में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस ने बिलासपुर से जिसे प्रत्याशी बनाया है उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप होने के साथ एफआईआर दर्ज हुई है। सट्टा पैसा और कोयले घोटाला मामले में उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता आज भाजपा प्रवेश कर रहे हैं, इससे कांग्रेस बौखलाई हुई है। इसलिए कांग्रेस नेता असैयत भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में माहौल है और प्रदेश की सभी 11 सीटें भाजपा जीतेगी।
सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद पर बैठे व्यक्ति के प्रति अप शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत प्रधानमंत्री का सर फोड़ने की बात कह रहें हैं। वो कुछ भी कर लें देश की जनता भी एक बार फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहती है। आज प्रधानमंत्री ने भारत परचम समूचे विश्व में फहरा दिया है। उनका नाम विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के रूप में शुमार है। मोदी की गारंटी पर देश की जनता को भरोसा है।