रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में उलटफेर का दौर शुरू हो गया है। वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार को राजधानी रायपुर में शाम को बारिश हुई जिसके बाद मौसम में नमी आ गई है। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, हल्की ठंडक का एहसास हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य में 9 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी किया है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है जिस कारण से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, सोमवार को तड़के रायपुर, गरियाबंद सहित अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ पानी की बौछारें गिरी।
मौसम बदलाव होंने से राज्य का गिरा पारा
राज्य में मौसम बदलने से एक ही दिन में पारा नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने बताया कि पारा करीब 5 से 10 डिग्री तक गिर गया। मौसम में बदलाब होने से पहले तापमान तकरीबन 40 डिग्री के आसपास था। अब बारिश और बादल होने से 30 डिग्री के आसपास आकर लुढ़क गया है। छत्तीसगढ़ में बारिश से कई जगहों पर दिन के तापमान में गिरावट देखी गई।
मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी रायपुर में बारिश के बाद अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री ही। जो सामान्य से चार डिग्री कम है। वहीं, बारिश से पहले राजधानी का पारा 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया था। वहीं, सुबह से ही दुर्ग-भिलाई में आसमान में बादल छाए रहे। जिससे दिनभर गर्मी का असर कम रहा।
प्रदेश में मौसम बदलने और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन इसी के साथ बेमौसम बारिश से किसानों की फसल खराब होने का संकट भी गहरा गया है। बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, मौसम में अचानक आए बदलाव पर मौसम विभाग ने बताया है पश्चिमी विक्षोभ और समुद्र से आ रही नमी की वजह से मौसम का मिजाज बदला है।