
क्या बर्खास्त शिक्षकों को मिलेगा न्याय..?
रायपुर – प्रदेश में लगभग 2900 B.Ed डिग्री धारी सहायक शिक्षक को पिछले दिनों हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बर्खास्त कर दिया हैं। और सहायक शिक्षक अपनी नौकरी बचाने पिछले करीब 100 दिनों से हड़ताल पर हैं। B.Ed सहायक शिक्षको अपने नौकरी बचाने अनेको तहर के प्रदर्शन कर चुके हैं। सहायक शिक्षको की मांग है की उन्हें नौकरी से न निकला जाये बल्कि उन्हें किसी भी विभाग में समायोजन किया जाये ताकि उनकी नौकरी बच जाए जिसके लिए लगातार सहायक शिक्षक आदोंलनरत हैं।
वही राज्य सरकार को इसे लेकर कई बार चर्चा हुआ लेकिन बात नहीं बन पाया हलाकि सरकार ने समिति के माध्यम से रास्ता निकालने की बात तो कहते हुए नजर आये थे हलाकि अब तक कोई पहल नहीं हो सका है। अब रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर सभी बर्खास्त सहायक शिक्षको को समायोजन करने की मांग किया हैं। उन्होंने अपने पत्र में क्या लिखा देखिये…


