राजधानी रायपुर पश्चिम, भारत माता चौक में कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम में हास्य कवि कृष्णा सेन भारतीय गीतकार व कवि जनाब मीर अली मीर और मिनेश कुमार साहू गीतकार प्रमुख तौर पर मौजूद रहें।
कड़ाके की ठंड में लोगों की उमड़ी भीड़ – छत्तीसगढ़ के कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताओं की दी प्रस्तुति, लोगों की जमकर पर उमड़ी भीड़
राजधानी रायपुर पश्चिम, भारत माता चौक में शनिवार रात जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के कवियों ने अपनी हास्य कविताओं के जरिए लोगों को रात भर खूब गुदगुदाया।
कविता के मध्यम से हसदेव बचाने के वाहन ईश्वर साहू ‘बंधी’
कवि सम्मेलन का आयोजन अमित बघेल केंद्रीय अध्यक्ष – जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ,डॉ. अजय यादव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना , शिवेन्द्र वर्मा प्रदेश प्रमुख-छत्तीसगढ़िया युवा क्रांतिकारी सेना द्वारा किया गया ।
कविता से नशा मुक्ति का दिया संदेश ,कृष्णा सेन भारतीय
छत्तीसगढ़ रायपुर के कवि जनाब मीर अली मीर ,नंदघाट से कृष्णा सेन भारतीय हास्य कवि, बलौदाबाजार डॉ तुलेश्वरी ‘धुरंधर’ ने अपनी कविताओं से सभी को लोटपोट कर दिया। गीतकार मिनेश कुमार साहू , ईश्वर साहू ‘बंधी’ ने अपने गीत के जरिए लोगों की वाहवाही लूटी। वहीं सुनंदा शर्मा ने श्रृंगार रस से अपनी कविताओं से सभी को प्रभावित किया।