
आरोपियों की अब तक नही हुई है गिरफ्तारी, पुलिस पर लग रहे हैं सांठगाठ के आरोप, हटाए जा सकते हैं संबंधित थाना प्रभारी
छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ीया लोगो का ये हाल
किसान खोरबहरा को अवैध कब्जे का विरोध करने के बदले की गई थी मारपीट ?
किसान की पिटाई का वीडीओ वायरल, चोरी का आरोप लगा पिटाई कर रहे, राइस मिल संचालक और मुंशी !
मामला सुहेला खिलौरा गांव का है, जहां रहने वाला पीड़ित किसान 1 अप्रैल देर रात डांस प्रतियोगिता देखकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल, राइस मिल के मुंशी शत्रुहन नौरंगा और खिलौरा के पूर्व सरपंच देवनारायण साहू ने किसान को उठाकर मुंशी के घर ले गए। यहां तीनों ने मिलकर किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के इस मामले में कड़ा रुख करने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई राइस मिल संचालक की अवैध कब्जाई जमीन पर चला बुलडोजर !
चोरी का इल्जाम था बहाना, कब्जे के खिलाफ उठते आवाज को था दबाना !
पिटाई से किसान की हालत बिगड़ी…
पिटाई से किसान खोरबहारा प्रसाद जायसवाल की हालत बिगड़ी, अस्पताल में किया गया भर्ती ! वायरल वीडियो में बुरी तरह मार खाते दिख रहे किसान तीन दिन हॉस्पिटल में रहे हैं भर्ती, कल थाने जाकर किए थे मामले में पुलिस से शिकायत
अभी किसान की हालत..
सांस लेने में दिक्कत और भयंकर शारीरिक मानसिक पीड़ा से व्याकुल थे किसान, तौरी फौरी में किया गया अस्पताल दाखिल ! आरोपी राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल और अन्य दो अभी भी है फरार, अब तक नही हुई गिरफ्तारी ! सर्व छत्तीसगढ़िया समाज में भारी आक्रोश, सी के एस और अन्य सामाजिक, राजनीतिक संगठन पहुंच रहे गांव, मामला हो सकता है गंभीर !
