Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक भाजयुमो नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपनी गाड़ी के अंदर नोटों का बंडल रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. ये भानुप्रतापपुर भाजयुमो का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है.
वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि भाजयुमो नेता की गाड़ी में सामने की ओर नोटों का बंडल रखा हुआ है. वे गाड़ी चला रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस लगातार हमलावर है. पूर्व सीएम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि क्या बात है! Vishnu Deo Sai जी आपका “सुशासन” तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है! पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं? लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं.सुना है बेरोजगार हैं. सामान्य परिवार से आते हैं. अब ये बताइये कि सुशासन में इसकी जांच होगी या वॉशिंग मशीन वाला फार्मूला लगेगा?
==================================
===================================